चाँदी जैसा रँग है तेरा सोने जैसे बाल !
एक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कँगाल !!
जिस जगह पे तू ठहरे वो पैसों से भर जाये!
पर देश मे एक भूखा बिन रोटी के मर जाये !!
दिग्गी कपिल मनीष राहुल हैँ तेरे लाल !
तू जिस को बना ले दास वो हो जाये मालामाल !!
जो सज्जन हो उस पर क्या क्या रौब दिखातेलोग !
जिन्दा देशभक्तो पर जाने कितने इल्जामलगाते ये लोग !!
चिताओँ पर गायेगे गाथा उनकी
मगर देशभक्तो को ही देशभक्ति सिखाते है ये लोग
इटली की रानी थोड़ा भारत का भी रखो ख्याल
देश मेँ ईसाईत और इस्लाम का मत फैलाओ जाल
आतंकवाद लूट घोटाले और बलात्कार सब है तेरा रुप
कलमाड़ी हो या राजा है सब मे तेरा रुप
तू मिट जाये खाक होकर हो जाये तू बेहाल
चाँदी जैसा रँग है गोरी सोने जैसे बाल
मुन्नु करे तेरी सेवा
मीडिया करे तेरा गुणगान
प्रतिभा पकाये तेरे लिये पराठे
भारत की गिरवी रख दी तूने शान
दिल भरकर गाली देते है
तुझको ये भारत के लोग
तू किस किस को चुप करायेगी
बहुत सह चुके ये लोग
बस बचा है धनवान
जय सिंह