बहरी ये सरकार बहुत है
महँगाई की मार बहुत है
जीना अब दुश्वार बहुत है
रोटी- रोटी मत चिल्लाओ
बहरी ये सरकार बहुत है
कश्ती अपनी डूब न जाये
टूटी ये पतवार बहुत है
सच बोलोगे सजा मिलेगी
लोकतंत्र बीमार बहुत है
कविता से जग उजला होगा
कलम में 'जय' धार बहुत है
जय सिंह
जय सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें