रविवार, 29 सितंबर 2013

|| हिन्दी भाषा को प्रणाम ||


हिन्दी भाषा को प्रणाम, मातृ भाषा को प्रणाम
हिन्दुस्तान की जुबान, हिन्दी भाषा को प्रणाम
मेरे देश की महान हिन्दी भाषा को प्रणाम
मीरा के घुंघरू हैं इसमे, सूरा का इकतारा
कबीरा के ताने बाने, भूषण का धवल दुधारा
हुलसी के तुलसी का इसमें, रामचरित मानस है
रत्नाकर रसखान देव का, फैला विमल सुयश है
गोरखनाथ की वाणी, संत रविदास ने जानी
नागरी लिपि की मधु मुसकान, हिन्दी भाषा को प्रणाम
गंगा के तट लिखी महाकवि बच्चन ने मधुशाला
तीर्थराज की सड़कों पर पत्थर तोड़ते निराला
संगम जहा त्रिवेणी का है वहां महादेवी है
काश्मीर से अंतरीप तक सब हिन्दी सेवी है
प्रेमसागर के लल्लू लाल, हिन्द हिन्दी के कवि इकबाल
अपनी वाणी रस की खान, हिन्दी भाषा को प्रणाम
प्रेमचन्द के होरी धनिया का गोदान यहां है
और मैथलीशरण गुप्त का उर्मिलगान यहां है
दिनकर की हुंकार बिहारी की झंकार यहां है
हिन्दी के माथे की बिंदी, सभी को प्यारी है यह हिन्दी
देव वाणी की प्रिय संतान, हिन्दी भाषा को प्रणाम
हिन्दी में ही लिखा कि झण्डा उचा रहे हमारा
लिखा की सारे जहां से अच्छा हिन्दोसतां हमारा
हिन्दी में ही लिखा सखी रे, मोय नंदलाला भायो
हिन्दी में ही लिखा री मैया, मैं नही माखन खायो
हिन्दी जनगण का नारा है, राष्ट्र के जीवन की धारा है 
अपनी आनबान ह शान, हिन्दी भाषा को प्रणाम
प्रकृति सुंदरी की पूजा में पंत हुए सन्यासी
कामायनी काव्य की साक्षी है प्रसाद की काशी
स्वर्णपृष्ठ पर लिखी सुभद्रा ने कविता कल्याणी
सन सत्तावन की मरदानी झांसी वाली रानी
हिन्दी हल्दी की घांटी है हिन्दी विप्लव की माटी है
आजादी की अग्र कमान हिन्दी भाषा को प्रणाम
अपनी वाणी रस की खान हिन्दी भाषा को प्रणाम

---  जय सिंह  ----
(युवा कवि, व्यंगकार, कहानीकार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें