एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हो जाने के बाद
पति ने पत्नी से कहा .......
अब बच्चो की संख्या
अब परिवार नियोजन का
तरीका तू भी अपना ले
गुण करेगा तो
एक ही लड़का काफी है
यह सुनकर पत्नी बोली
यह सुनकर पत्नी बोली
क्यों जी !
गेंहू , चावल , चीनी
राशन , किराशन , पानी की
लाइन कौन लगाएगा
एक लड़का बेचारा
कहाँ - कहाँ जायेगा
जब दूसरा , तीसरा रहेगा
तभी तो
हम सबका हाथ बटाएगा
और चुनाव प्रचार में
मुखिया का नारा लगाएगा
तभी तो हमें
इंदिरा आवास योजना का लाभ
आसानी से मिल पायेगा !!
आपका ----
जय सिंह