खुशियाँ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खुशियाँ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 18 अगस्त 2011

तूं जहाँ भी रहे सलामत रहे

तूं जहाँ भी रहे सलामत रहे
तेरे जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ रहे
दूर जा के भी तूं हमेशा पास रहे
तेरी यादें हमेशा ही ताजा रहे
तू जहा भी चले फूल हो राहों में
हर कदम तेरी मंजिल मुबारक रहे
हर चमन के फूल आपसे खिलती रहे
ये महक यूं ही महकती रहे
तूं जो चाहे ओ तुझको सदा ही मिले
कोई गम तो तुझे कभी हो न सके
आपके लिए  मेरी यही है कामना
आपका जीवन सदा ही प्रफ्फुलित रहे
------------------------------------------------------जय सिंह