शनिवार, 30 मार्च 2013

तुम्हे फ़र्श पे मरना होगा


   एक बार एक मरीज
सरकारी अस्पताल में आया
पानी की तरह पैसा
दवा दारू में बहाया 
लेकिन नर्स के पर्स का पेट 
अभी भर नही पाया
नर्स झल्लाते हुए डाक्टर को बुलाया
डाक्टर बेचारा दौडा दौडा आया
 अपना आला इधर उधर लगाया 
तथा मरीज को मरा हुआ बताया
मरीज बेचारा जोर से चिल्लाया
मै जिन्दा हूं साहब 
तभी कम्पाउन्डर ने 
उसका गला दबाया और कहा
मर कर भी चिल्लाते हो 
 एक एम0बी0बी0एस0 डाक्टर को
झुठा बतलाते हो
यह अस्पताल है यार 
हम जो कहेंगे वही करना होगा
डाक्टर तो नर्स पे मरता है
तुम्हे फ़र्श पे मरना होगा।
                                   ......... जय सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें