शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

प्रतिक्रिया जरुर लिखने का कष्ट करे

प्रिय साथियों
 किसी भी साहित्य या पोस्ट को पढ़ना बहुत ही बढियां कला है  और पढ़ कर उस पर कोई प्रतिक्रिया न देना उतना ही ख़राब है  आप सभी साथियों एवं अच्छे पाठकों से निवेदन है की किसी के भी पोस्ट को पढ़ कर  अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखने का कष्ट करे  चाहे वह नकारात्मक हो या सकारात्मक . आपकी प्रतिक्रिया से किसी भी लेखक को असीम उर्जा मिलाती है. 
 धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें